आपके दादा परदादा के समय चलाई जाने वाली Rajdoot bike फिर से भारत में अपनी वापसी कर रही है देखें जबरदस्त तस्वीर और प्राइस।

आज की जनरेशन में तो राजदूत बाइक Rajdoot bike के बारे में बहुत ही कम लोगों को पता होगा क्योंकि यह बाइक 90s और 80s के समय में लोगों की सबसे ज्यादा पसंदीदा बाइक हुआ करती थी 

अगर इस बाइक के बारे में अगर आप अपने दादा या अपने पिता से पूछते हैं तो वह ही इस बाइक की जो उस जमाने में अहमियत थी वह बता सकते हैं 

कि लोगों किस तरीके से इस बाइक को अपना शान समझते थे और इसका इस्तेमाल किया करते थे पर समय के साथ यह बाइक भारत में बन्ना बंद हो गई 

और अब साल 2024 में बताया जा रहा है कि यह बाइक बहुत खतरनाक लुक और फीचर्स के साथ अपनी वापसी करने वाली है तो चलिए जानते हैं पूरी खबर के बारे में।

दादा के टाइम में चलाई जाने वाली इस शानदार बाइक का जो लुक है वह काफी ज्यादा क्लासिक बनाया गया है जो की देखने में आपको बहुत ही शानदार दिखाई देता है। भारतीय मोटरसाइकिल मार्केट में यह हर्ले डेविडसन ( Harley Davidson ) और बजाज रॉयल एनफील्ड ( Royal Enfield ) जैसे बाइक को टक्कर दे सकती है 

 इसमें आपको जबरदस्त परफॉर्मेंस और रोड प्रेजेंस देखने को मिलेगी। इस बाइक का लुक कहीं ना कहीं बजाज कंपनी की अवेंजर( avarager ) बाइक से मैच करता है।

90s और 80 में भी इस राजदूत बाइक(Rajdoot bike) काफी ज्यादा दमदार हुआ करती थी तो अब इस बाइक का इंजन 175 सीसी का कर दिया गया है जो की 17 बीएचपी की अधिकतम पावर और 16 न्यूटन मीटर का अधिकतम पीक टॉर्क जनरेट करेगा। 

 इस इंजन में फाइव स्पीड गियर बॉक्स इंस्टॉल है। राजदूत बाइक के माइलेज की बात करें तो यह बाइक लगभग 40 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से फ्यूल को खर्च करेगी।

आपके दादा की समय के सबसे ज्यादा पसंदीदा बाइक अब आपको भी चलने को मिल सकती है क्योंकि बताया जा रहा है कि साल 2024 की आखिरी तक यह बाइक भारत में लॉन्च हो सकती है 

और इंडियन मार्केट में धमाल मचा सकती है क्योंकि अभी भी राजदूत बाइक के चाहने वाले बहुत से लोग हैं यह बाइक आने के बाद लोगों की पुरानी यादें ताजा हो जाएगी।

Rajdoot new model 2024 के फीचर्स प्राइस और इमेज के बारे में तो मैं आपको बता दूं इसका जो प्राइस रहने वाला है अभी ऑफीशियली तो कोई भी जानकारी प्राइस को लेकर नहीं सामने आई है

पर कुछ विशेषज्ञ मानते हैं कि इस बाइक की कीमत 1 लाख से 1.50 लाख के बीच में हो सकती है।

पर कुछ विशेषज्ञ मानते हैं कि इस बाइक की कीमत 1 लाख से 1.50 लाख के बीच में हो सकती है।