RBI News: केंद्र सरकार जल्द करेगी सिक्योरिटी बॉन्ड की नीलामी

RBI News:- रिजर्व बैंक ने जानकारी देते हुए बताया है कि केंद्र सरकार ने लोगों को एक बहुत बड़ी चौकाने वाली खबर दी है। केंद्र सरकार ने 40000 करोड रुपए के सिक्योरिटी Bonds को बाय बैक करने का ऐलान किया है। रिजर्व बैंक ने बताया है कि केंद्र सरकार प्रस्तावित Bonds 6.8 प्रतिशत जीएस 2024, 9.15% जीएस 2024 और 6.89% जीएस 2025 जो की 4 नवंबर, 14 नवंबर और 16 नवंबर को मैच्योर होंगे सबको बाय बैक करेगी। इन सबके लिए नीलामी प्रक्रिया मल्टीप्ल प्राइस मेथड के जरिए की जाएगी ।आईए जानते हैं कब होगी नीलामी।

केंद्र सरकार जल्द करेगी सिक्योरिटी बॉन्ड की नीलामी

9 मई 2024 को सुबह 10:30 से 11:30 के बीच नीलामी का ऐलान किया गया है। इस दौरान भारतीय रिजर्व बैंक कोर बैंकिंग सॉल्यूशन सिस्टम पर इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में उपलब्ध होंगे। नीलामी का रिजल्ट भी 9 मई के दिन ही घोषित किया जाएगा और सेटल 10 मई को होगा। इतना ही नहीं केंद्र सरकार अपनी Bond की वास्तविक मैच्योरिटी की तारीख से पहले ही बकाया ऋण का एक हिस्सा चुकाने का प्लान बना रही है। Bond के बाय बैक होने से बैंकिंग प्रणाली में लिक्विडिटी होगी। 2 मई को लिक्विडिटी करीब 78481 करोड रुपए कम थी। जो कि Bond की नीलामी के बाद बढ़ जाएगी।

RBI News

लिक्विडिटी का संकट

सीएसबी बैंक में ट्रेजरी के समूह प्रमुख आलोक सिंह का कहना है की नगदी की तंगी के कारण और नई सरकार के कार्य भार संभालने से पहले सरकारी खर्च बढ़ाने की संभावना न के बराबर है। केंद्रीय रिजर्व बैंक को May में सरकार को वार्षिक लाभांश का भुगतान भी करना है। लाभांश मिलने के बाद सरकार की नगदी स्थिति में काफी सुधार होगा।

Also Read:- ऐसे डाउनलोड करे नीट एडमिट कार्ड 2024, डायरेक्ट लिंक से करे डाउनलोड

Leave a Comment